यादव यदुवंशी पंचायती भवन में लगाया गया हड्डियों का निशुल्क जांच कैंप
मुरादाबाद।यादव यदुवंशी पंचायत भवन ट्रस्ट के तत्वाधान में रविवार को कंजरी सराय स्थित कटरा पूरन जाट में यादव पंचायती धर्मशाला मैं फ्री बीएमडी कैंप लगाया गया। जिसमें हड्डियों के डॉक्टर अक्षत गोयल द्वारा मरीजों की जांच की गई।
यादव यदुवंशी पंचायती भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष वार्ड 32 के पार्षद पंकज यादव ने बताया कि इस प्रकार के कैंप पहले भी कई बार लगाई जा चुके हैं।जैसे आंखों का कैंप, हृदय का कैंप, शुगर का कैंप, आदि प्रकार के जनहितकार्य कैंप लगाकर किए जा रहे हैं। हमारे ट्रस्ट का उद्देश्य है कि गरीब लोगों को उचित दिशा में ले जाकर उनका उपचार करना। उन्होंने बताया कि आगे भी इस तरह के कैंप और समाज के हित के लिए कार्य किए जाते रहेंगे। हड्डियों के इस कैंप में लगभग दो सौ मरीज देखे जाने की संभावना है।
इस मौके पर पार्षद पंकज यादव, प्रेमनाथ यादव, संजीव यादव, सुधाकर यादव, महेश यादव, हेमंत यादव, जयदेव यादव, गगन यादव, पिंटू यादव, विजय यादव, जगदीश यादव, देवेंद्र यादव, योगेश यादव, तारा यादव, जयप्रकाश यादव, ओम प्रकाश यादव,आदि लोग मौजूद रहे।