मुरादाबाद। आईडीएसपी कार्यक्रम के अंतर्गत मुरादाबाद की सरकारी चिकित्सा इकाइयों के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुंडापाण्डेय के सभागार में किया गया। जिसमें इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा 16 मई 2023 से सृजित यूनिफाइड डिसीज सर्विलांस पोर्टल पर एंट्री के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। जिसमे प्रशिक्षण देने वाले डॉक्टर विजय कुमार प्रोग्राम ऑफिसर पाथ ने अपने सत्र के दौरान बताया कि यूनिफाइड डिजीज सर्विलांस पोर्टल पर राज्य की आवश्यकताओं को देखते हुए 12 प्रकार की बीमारियों का सर्विलांस डाटा इकट्ठा किया जा रहा है। जिसमें चिकित्सा अधिकारियों द्वारा चिकित्सा इकाई के स्तर पर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर ओपीडी के दौरान 12 अधिसूचित बीमारियों का कोई संदिग्ध रोगी आता है तो उसका पूरा विवरण यूडीएसपी हेल्थ फैसिलिटी पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। जहां से उपरोक्त अधिसूचित डिसीज का डाटा संबंधित रोगियों के नमूनों के परीक्षण हेतु लैब वाले पोर्टल पर चला जाएगा। जहां पर संबंधित लैब द्वारा जांच के उपरांत प्रयोगशाला में किए गए परीक्षण का परिणाम पोर्टल पर अधतन किया जाएगा। प्रशिक्षण के आगामी सत्र में प्रशिक्षण देते हुए ज़िला एपिडेमियोलॉजिस्ट अज़ीज़ुर रहीम ने बताया कि कोविड पोर्टल की भांति यूडीएसपी पोर्टल पर भी संबंधित रोगी अपना डाटा अपना मोबाइल नंबर अथवा आभा आईडी अपडेट करने के बाद देख सकते हैं जिसके लिए उन्होंने बताया कि उपरोक्त रिपोर्ट labreports.udsp.in पोर्टल पर देखी जा सकती है।
प्रशिक्षण के दौरान जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर हरिश चन्द्रा ने ब्लाक में अब तक यूडीएसपी पोर्टल की समीक्षा के बारे में विस्तार पूर्वक बताया एवं कार्यक्रम की प्रगति के बारे में अवगत कराते हुए बताया कि अभी हमें और अधिक सजगता और गहनता के साथ कार्य करना चाहिए, प्रशिक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी ,प्रयोगशाला प्राविधिघ एवं पैरामेडिकल स्टाफ आदि उपस्थित रहे ।प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉक्टर मोहम्मद अशरफ ऍमओआईसी, डॉ पंकज कुमार आदि उपस्थित रहे तथा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।