मुरादाबाद।समाजवादी पार्टी की जिला कार्यकारिणी की मासिक बैठक पार्टी कार्यालय चक्कर की मिलक पर आयोजित हुई।मासिक बैठक का एजेन्ट बूथ प्रभारी/ बूथ सहप्रभारी सेक्टर जोन प्रभारी को बूथों को मजबूत करने के लिए विधानसभा बार परीक्षण देने लगाने का काम किया जाएगा। जिलाध्यक्ष डी पी यादव ने मासिक बैठक में विधानसभा अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, जिला कार्यकारिणी सदस्य को निर्देशित किया।विधानसभा बार बूथ प्रभारियों मिलकर मजबूत करने का काम करें,आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए हमें बूथ कमेटी को मजबूती के साथ बुथवार काम करने हैं। सभी कार्यकर्ताओं से कहा गया कि समाज के लोगों को उनके बीच में जाकर समाजवादी पार्टी की नीतियों को लेकर जोड़ने काम करेंगे, बैठक का संचालन जिला महासचिव मुदस्सिर खान ने किया।
बैठक में मौजूद देहात विधायक प्रतिनिधि आमिर कुरैशी, अतहर हुसैन अंसारी, नवीन यादव, नाजिम सैफी, मोइनुद्दीन, भूरा मलिक,हसनैन अख्तर, वेद प्रकाश सैनी दीपक विश्नोई, जयपाल सिंह सैनी, फिरसात हुसैन गाम, प्रेम बाबू वाल्मीकि, राकेश दानव,मुकेश यादव वाजिद पाशा, संजीव चौधरी, शकील मंसूरी, गौरव चौहान,नाग भारती, लाखन सिंह सैनी सतेन्द्र शार्म, शहजाद सिद्दीकी,अवनीश यादव , लुकमान खां, भूरा कुरैशी, शहजाद हुसैन, जहांउल्ल खां,आदि लोग मौजूद रहे।