अंबिका प्रसाद इंटर कालेज मुरादाबाद के राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के चौथे दिन नवावपुरा बस्ती में पर्यावरण संरक्षण व जल संरक्षण पर विचार प्रस्तुति की गई। जिसमें मो. डब्लू , दक्ष प्रजापति , मो. जुनेद , शुभ शर्मा , सुरेंद्र सिंह , सुमित सैनी , राम सिंह , हिमांशु , आदर्श , विशाल सैनी आदि ने अपने विचार प्रस्तुत किये।
जिसमें मो. जुनेद प्रथम , शुभ शर्मा द्वितीय , मो. डब्लू तृतीय स्थान पर रहे। सभी प्रतिभागियों को प्रणाम पत्र दिया गया और प्रकृति पर्यावरण जागरूकता रैली के दौरान मोहल्ले वासियों , राहगीरो , दुकानदारों को भी जागरूक किया। साथ ही रैली के दौरान थाना नागफनी के थानाध्यक्ष ने भी सव्यसेवको का मनोबल बढ़ाया।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी विजयपाल सिंह, प्रधानाचार्या डा मोनिका रस्तोगी ,डा संजीव कुमार,राजीव कुमार शर्मा,राजीव कुमार भटनागर, मनोज कुमार ,तिवारी,रवि सैनी उपस्थित रहे।