मुरादाबाद।शहर के शालीमार अस्पताल में इलाज़ के बाद मरीज़ की हुई मौत। परिजनों ने लगाया डॉक्टर्स और अस्पताल पर गलत इलाज़ करने का आरोप।
दो मांह पूर्व पित्त की पथरी का इलाज़ कराने के लिए शालीमार अस्पताल लाया गया था 60 वर्षीय अहमद मियां। इलाज़ के बाद लगातार बिगड़ रही थी मरीज़ की हालत। मरीज़ की मौत के बाद जमकर प्रदर्शन और नारेबाज़ी कर रहे है मृतक के परिजन। मृतक के परिजन चौराहे पर मृतक की लाश को रख कर कर रहे नारेबाज़ी। मुग़लपुरा थाना पुलिस के खिलाफ भी जमकर नारेबाज़ी कर रहे है मृतक के परिजन।
डिप्टी सी एम ओ संजीव बेलवाल पर भी मृतक के परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप। भारी फ़ोर्स को मौके पर बुलाया गया। मुग़लपुरा थाना क्षेत्र के शालीमार अस्पताल की घटना।