बिलारी क्षेत्र के ग्राम ढाकिया नरू में आगामी 23 दिसंबर को किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह की जयंती पर किसान कुंभ में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचेंगे।
सर्वप्रथम मुख्यमंत्री किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह की 51 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद वह सभी किसानों को संबोधित करने का काम करेंगे इसी को लेकर प्रशासन लगातार सख्त दिखाई दे रहा है। आज जिला अधिकारी मानवेंद्र सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, एसपी सिटी अखिलेश भदोरिया, एसपी देहात संदीप कुमार मीणा,उप जिला अधिकारी राज बहादुर सिंह आदि अधिकारियों ने पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।
जिला अधिकारी मानवेंद्र सिंह ने हेलीपैड व चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के अलावा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया,और निरीक्षण करने के साथ-साथ सभी को दिशा निर्देश दिए इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 23 दिसंबर को यशस्वी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं उनके कार्यक्रम के लिए हमारे पास पर्याप्त पुलिस बल है। इस दौरान भारी संख्या में सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.