
परिवर्तन “दी चेंज” संस्था ने जिला गंगा समिति के तत्वावधान में स्वच्छता ही सेवा के अवसर पर एक दिन, एक घंटा, एक साथ थीम पर काली माता मंदिर लालबाग, रामगंगा के तट पर रामगंगा स्वच्छता अभियान के तहत विशाल स्वच्छता अभियान का आयोजन किया।

यह स्वच्छता अभियान का 173 वा सप्ताह था और सभी ने 1 घंटे का श्रमदान किया, जिसमें हैबिट मुश्लिम अन्तर कॉलेज के बच्चे, नगर निगम की टीम व संस्था के स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया। व अतिथियों में जिला गंगा समिति के नामित सदस्यों में अनामिका त्रिपाठी , प्रदीप सक्सेना, विपिन गुप्ता , वरिष्ठ समाजसेवी सरदार गुरविंदर सिंह व रमेश आर्य व वन विभाग से पूजा सिन्हा व पर्वतारोही मनोज कुमार नगर निगम मुरादाबाद से अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार , अतुल कुमार , आलोक राय उपस्थित रहे

जिन्होंने नदी किनारे उपस्थित कचरे के निस्तारण व पृथक्करण के लिए योजना बनाई। जिसमें संस्था के अध्यक्ष कपिल कुमार ने रामगंगा स्वच्छता अभियान की पूर्ण जानकारी साझा की की कैसे ये अभियान सतत विकास के लक्ष्यों को तेजी दे रहा है। अतः आज के स्वच्छता अभियान में संस्था ने सहयोगी संस्थाओ के साथ कुल 1000 किलोग्राम से ज्यादा कभी न गलने वाला कचरा इक्कट्ठा करके उसको नगर निगम मुरादाबाद की मदद से निश्चित जगह पर पहुँचाया और नवरात्री के मद्देनजर ये स्वच्छता अभियान जरूरी था। अतः आज के स्वच्छता अभियान में संस्था अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी व स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
