
मुरादाबाद: भारतीय किसान यूनियन (BKU) की ओर से सिविल लाइन स्थित अंबेडकर पार्क में मंगलवार को महापंचायत का आयोजन किया गया इस महापंचायत में राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पहुंचे। टिकैत खुद ट्रैक्टर चलाकर सभा स्थल पर पहुंचे, जहां किसानों ने उनका जोरदार स्वागत किया. खास बात यह रही कि टिकैत मंच पर नहीं, बल्कि किसानों के बीच जमीन पर बैठकर ही पंचायत में शामिल हुए, इस दौरान बड़ी संख्या में किसानों की भीड़ कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रही

महापंचायत में टिकैत ने केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों को किसानों के खिलाफ बताते हुए जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि गन्ने के उचित मूल्य निर्धारण, एमएसपी की गारंटी, स्वामिनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने और अन्य किसान मुद्दों को लेकर आंदोलन जारी रहेगा

प्रेस से बातचीत में टिकैत ने आरोप लगाया कि सरकार जनता को असली मुद्दों से भटकाने के लिए हिंदू-मुस्लिम, जातिवाद और भाषावाद को चुनावी हथियार बना रही है, उन्होंने कहा कि हमारा काम आंदोलन करना है और हम उसी को अंजाम देंंगे
