मुरादाबाद।काशीराम नगर की रामलीला मेला के आयोजन को लेकर रामलीला कमेटी केसंस्थापक चौधरी अजय दिवाकर एवं रामलीला कमेटी अध्यक्ष डॉक्टर प्रमोद शर्मा के नेतृत्व में एक मीटिंग की गई।जिसमें सभी रामलीला कमेटी के मेंबर्स को फिर से जिम्मेदारी सौंपी गई और लोगों ने डा० प्रमोद शर्मा के पिछले कार्यकाल की तारीफ़ की, इसलिए डॉक्टर प्रमोद शर्मा को 14वीं बार सर्वसम्मत से रामलीला कमेटी का अध्यक्ष चुना गया।डॉ प्रमोद शर्मा ने कहा इस बार फिर से 85 फीट ऊंचा रावण बनेगा और मेले में दुकान भी सभी प्रकार की लगेगी खेल खिलौने की बैठने की उचित व्यवस्था रहेगी महिलाओं की सुरक्षा का भी विशेष इंतजाम रहेगा।बुजुर्गों को बैठने का भी विशेष ध्यान रखा जायेगा। एक बार फिर से मुंबई में अभिनय कर चुके और अब इस वर्ष दिल्ली में अभिनय कर रहे कलाकार ही कांशीराम नगर की रामलीला मंचन में श्री राम,लक्ष्मण जी,सीता मैया,लंका पति रावण का अभिनय करेंगे।
डा० प्रमोद शर्मा जी का कहना है कि दशहरा वाले दिन समय कम होने के कारण रामलीला मेला करने में दिक्कत बहुत आती है, फिर भी रामलीला कमेटी के सभी सदस्यों के उत्साह को देखते हुए सब ने कहा फिर से सभी लोग मिलकर भव्य रामलीला करवायेंगे।नगर निगम द्वारा सफाई की व्यवस्था के इंतजाम की जाएगी।मेले के हर बिन्दु पर विचार किया गया।मेले की शुरुआत भूमि पूजन से होगी। बढ़िया व्यवस्था के कारण ही काशीराम नगर की रामलीला नंबर1पर आ चुकी है यह सब महानगर वासियों और काशीराम नगर बासियों की मेहनत है।रामलीला के लिये जगह परमानेंट ना होने के कारण हर बार बहुत दिक्कतें आती है फिर भी प्रशासन का बहुत बड़ा सहयोग रहता है। और बड़ी संख्या में प्रशासन रहता भी है।दशहरा वाले दिन से काशीराम नगर में भव्य रामलीला का आयोजन होगा संस्थापक चौधरी अजय दिवाकर अध्यक्ष डॉक्टर प्रमोद शर्मा महासचिव देवेंद्र शर्मा श्री चंद रावत कोषाध्यक्ष मनोज चौहान कानूनी सलाहकार शिव हरिओम उपाध्याय अशोक एडवोकेट अनिल शर्मा एडवोकेट रवि प्रकाश राय एडवोकेट कुमार मोहित चौधरी रमेश एडवोकेट प्रमोद सक्सेना एडवोकेट रामलीला कमेटी उपाध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र सिंह डॉक्टर राजेश गौतम मेला व्यवस्था अधिकारी विनीत मलिक देशराज सिंह यादव नरसिंह गंगवार राजकुमार शंखवार मेला प्रभारी प्रशांत गुप्ता सदन सोहन तिवारी प्रमोद झा कृष्ण चंद्र दीक्षित जय द्विवेदी,शशांक द्विवेदी,अजय शर्मा विशाल कुमारअरुण कुमार डी पी सिंह राजीव बिश्नोई राजेश रस्तोगी बिन्नी चौधरी रामगोपाल दिवाकर वीरेंद्र कटारिया पिंटू गर्ग शुभम शर्मा उमाशंकर शर्मा बलराम दिवाकर काकू दिवाकर पवन गंगवार दिनेश गंगवार मंच अधिकारी मौजूद रहे।