मुरादाबाद।देश के जाने माने शिक्षाविद और समाजसेवी डा. अरविंद कुमार गोयल समाज सेवा का मसीहा यूं ही नहीं कहे जाते। असहायों और गरीबों की सेवा का अटूट समर्पण उन्हें खुद ब खुद इस तरह की वाहवाही का हकदार बना देता है। भले ही वे बड़ी खामोशी से जरूरतमंदों की सेवा में जुटे रहते हैं पर उनके काम उनसे आगे रहते हैं। एक बार फिर उन्होंने सेवा की मिसाल कायम की है। एक महिला की बीमारी के चलते उन्हें मुरादाबाद में आयोजित कार्यक्रमों में श्री श्री रविशंकर का सानिध्य छोड़ना पड़ा।डा. अरविंद गोयल को तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के स्पेशल कन्वोकेशन में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होना था।उनका स्थान श्री श्री रविशंकर के बगल मे तय था। इसी तरह लोहिया ग्रुप की ओर से आयोजित श्री श्री रविशंकर के साथ लंच में भी डा।गोयल को पहुंचना था।लेकिन सुबह अचानक एक विधवा बुजुर्ग महिला की बीमारी से वह इस कदर परेशान हो गए कि उनको यह सभी अवसर और श्री श्री का सानिध्य छोड़ना पड़ा। वह महिला को खुद गाड़ी ड्राइव कर दिल्ली के एक निजी अस्पताल में ले गए और उसके इलाज का सारा खर्चा उठाया।