मुरादाबाद।ज्ञापन में कहा गया ,चुनावी इलेक्ट्रॉल बांड का विवरण चुनाव आयोग को प्रस्तुत किए जाने के मामले में स्टेट बैंक आफ इंडिया एवं भारत सरकार द्वारा की जा रही टालमटोल के खिलाफ तथा8 मार्च को दिल्ली इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के पास मस्जिद के सामने सड़क पर नमाज पढ़ते नमाजियों को पुलिस कर्मियों द्वारा लात मारकर भागने के मामले को लेकर।तथा उत्तर प्रदेश में ध्वस्त होती कानून व्यवस्था के चलते कानपुर में दो युवतियों के गैंगरेप एवं हत्या एवं उनके पिता द्वारा की गई आत्महत्या। जौनपुर के मछली शहर में एक सरकारी स्कूल के दलित अध्यापक रामलोचन जाटव की दबंग ठाकुर सूरज सिंह द्वारा कार से की गई हत्या तथा रामपुर की मिलक तहसील के सिलई बड़ागांव में 27 फरवरी को दलितों पर पुलिसिया गोलीबारी जैसी दलित एवं महिला उत्पीड़न के मामलों को लेकर आज संयुक्त रूप से जिलाधिकारी को ज्ञापन दिए गए। जिसमें मांग की गई कि इलेक्टोरल बांड द्वारा चुनावी चन्दे का विवरण तुरंत सार्वजनिक किया जाए और ऐसा न करने वाले के खिलाफ अवमानना का मामला दर्ज किया जाए।दिल्ली के इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के पास स्थित मस्जिद के सामने 8 मार्च को सड़क पर जुमे की नमाज पढ़ते नमाजियों को लात मारकर भगाने की शर्मनाक कार्रवाई करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाय।उत्तर प्रदेश के कानपुर में मजदूर परिवार की दो बहनों के साथ पहले गैंगरेप और दोनों ने गत 28 फरवरी 2024 को फांसी लगा कर हुई आत्महत्या या हत्या तथा पिता की आत्महत्या के मामले मेँ दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए। मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाय।जौनपुर के दबंग ठाकुर सूरज सिंह को गिरफ्तार कर हत्या का मुकदमा चलाया जाए।रामपुर के गांव सिलई बड़ागांव में पुलिस द्वारा किये गए गोलीकाण्ड की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए।इस मौके पर कामरेड रोहिताश्व राजपूत, कामरेड थान सिंह, रामकिशोर रस्तोगी, विक्रम सिंह एडवोकेट, शरीफ अहमद, महिपाल सिंह एडवोकेट , सुशील कुमार एडवोकेट, एसपी सिंह, संजीव कुमार, कामरेड शाहबुद्दीन, कामरेड कासिम अली, नाज़ी हसन, विनीता शर्मा, महिपाल सिंह, रीता शर्मा आदि मौजूद रहे।