त्रिदिवसीय कांवड शिविर एवं विशाल भंडारे का हुआ उद्घाटन
मुरादाबाद। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शिवसेना मुरादाबाद की ओर से जलाभिषेक के लिए कांबड लेकर आ रहे शिवभक्तों की सेवा के लिए त्रिदिवसीय कांवड शिविर एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। शिवसेना के प्रान्तीय एवं स्थानीय नेताओं सहित कार्यकर्ताओं एवं भारी संख्या में महानगरवासियों ने शिवभक्तों की सेवा की। इस दौरान शिवभक्तों के लिए जलपान एवं भोजन के साथ ही मेडिकल सुविधाओं की व्यवस्था की गयी।
त्रिदिवसीय कांवड शिविर एवं विशाल भंडारे का मंगलवार की सुबह दस बजे वैदिक रीति से पूजा करने के बाद राज्य उपप्रमुख डा0 योगेन्द्र शर्मा, शिवसेना नेता शरद कपूर, प्रदेश सचिव अनिल मिश्रा, जिला प्रमुख मुरादाबाद गुड्डू सैनी, महानगर प्रमुख मुरादाबाद मनोज कुमार, बरेली जिला प्रमुख दीपक पाठक, बंदायू जिला प्रमुख मनीष यादव, पीलीभीत के जिला प्रमुख संजीव दूबे, जिला प्रमुख बिजनौर चौधरी वीर सिंह, युवा सेना जिला प्रमुख बिजनौर विजय मोहन गुप्ता आदि द्वारा संयुक्त रूप से उद्घाटन किया गया। शिविर एवं भंडारे का उद्घाटन होने के पश्चात पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा कांवड लेकर आ रहे शिवभक्तों से विश्राम का आग्रह करते हुए उनकी सेवा की गयी। पैदल यात्रा कर रहे शिवभक्तों के लिए मेडिकल सेवा का विशेष प्रबंध किया गया था। जलपान एवं भोजन के साथ ही शिवभक्तों के विश्राम की पूरी व्यवस्था शिविर में की गयी है। शिवसैनिकों द्वारा शिविर को भोले बाबा के साथ ही बाला साहेब ठाकरे जी एवं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी के कटआउट, पोस्टरों एवं भगवा झंडों से सजाया गया। शिविर का आयोजन मुख्य रूप से जिला प्रमुख मुरादाबाद गुड्डू सैनी, महानगर प्रमुख मुरादाबाद मनोज कुमार द्वारा किया गया है। इस दौरान राकेश कुमार प्रजापति महानगर प्रमुख युवा सेना, मो0 कासिम जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, कपिल देव जिला कार्यालय प्रभारी, ठाकुरदास सैनी जिला महासचिव, जिला अध्यक्ष उद्योग एवं व्यापार सेना समरपाल सिंह, मौ0 कासिम जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ मुरादाबाद, राजेन्द्र कश्यप, तिलक सैनी, अनिल कुमार, मुकेश वर्मा, रवि कुमार, मतीन खान, राजेश सैनी, रिंकू आदि मौजूद रहे।