मुरादाबाद।कंजरी सराय स्थित मेडिकल मार्केट में शिव दुर्गा मंदिर में मकर संक्रांति पर्व बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया।इस मौके पर बताया गया कि मकर संक्रांति सूर्य का मकर राशि में प्रवेश यानि सूर्य का उत्तरायण में प्रवेश।
असतो मा सद्गमय।
तमसो मा ज्योतिर्गमय।
मृत्योर्मामृतं गमय ॥
प्रकृति का प्रकाश की ओर चलने का यह उत्सव है।
सूर्य के धनुर राशि से मकर राशि में प्रवेश करता है इसी को को मकर संक्रांति कहते हैं।1 वर्ष में 4 संक्रांति होती हैं
मेष संक्रांति, कर्क संक्रांति, तुला संक्रांति, मकर संक्रांति।यह सूर्य देवता का दिन है आज से ही कुंभ स्नान प्रारंभ होता है। मकर संक्रांति के इस अवसर पर खिचड़ी वितरण का कार्यक्रम दीप फार्मा के तत्वाधान में किया गया इस मौके पर मंदिर के भक्तगण एवं दीप फार्मा पर कार्य करने वाले समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे।