फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले दो लोगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुरादाबाद। जनपद मुरादाबाद के बिलारी थाना क्षेत्र को बड़ी सफलता हाथ लगी दो व्यक्ति अरेस्ट किए गए हैं जो फर्जी आधार कार्ड बनाते हैं। और एटीएम में फ्रॉड करके पैसा निकाल लेते थे। यह लोग कल बिलारी में एक एटीएम पर आए थे। वहां पर जो व्यक्ति पैसा निकालने आते थे। उनके साथ यह फ्रॉड करते थे।जब ये फ्रॉड करते हुए रंगे हाथों पकड़े गए।इनसे पूछताछ में इन्होंने बताया कि यह एटीएम जो मशीन होती है जहां पर आप एटीएम कार्ड इंसर्ट करते हैं वहां पर यह फेवीक्विक लगा देते थे
फेविकोल लगाने से वह जो एटीएम होता था। वह उसमें फंस जाता था।जिस कारण फस जाने पर निकल नहीं पता था।और इस तरह की यह जो घटना है कई जनपदों में कर चुके थे यह काफी शातिर लोग हैं और काफी लंबे समय से इस कार्य में सक्रिय है इन्होंने करीब गौतम बुद्ध नगर के अंदर कम से कम 10 से 12 घटनाओं को अंजाम दिया है पूछताछ में इन्होंने बताया गाजियाबाद में भी उन्होंने पास से घटनाओं को अंजाम दिया उसके अलावा मुरादाबाद जनपद में भी इन्होंने कई थानों के अंदर घटनाओं का अंजाम दिया। फैजान इसके अंदर मास्टरमाइंड है। और यह पहले भी जेल जा चुका है। इंदिरापुरम के अंदर फर्जी आधार कार्ड भी बनाते हैं।