मुरादाबाद।उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद के प्रांतीय आह्वान पर मुरादाबाद में गुरुवार को राशन डीलर ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। और उचित दर विक्रेताओं का कमीशन बढ़ाए जाने की मांग की।
प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण माथुर के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचे राशन डीलरों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि उचित दर विक्रेताओं को कमीशन मात्र ₹90 प्रति कुंतल दिया जा रहा है। जिससे राशन डीलरों के समक्ष परिवारों को पालना मुश्किल हो रहा है। इसलिए उचित दर विक्रेताओं का लाभांश ₹90 से और अधिक बढ़ाया जाए या फिर प्रति माह बीस हजार महीने का मानदेय निर्धारित किया जाए।
इस बीच विक्रेता परिषद के उपाध्यक्ष अरुण माथुर ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने मांगों पूरी नहीं की तो 1 जनवरी 2024 से पूरे उत्तर प्रदेश के राशन डीलर हड़ताल पर चले जाएंगे। जिला अधिकारी कार्यालय के पश्चात समस्त राशन डीलरों ने जिला पूर्ति अधिक कार्यालय में प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों का एक ज्ञापन सोपा। और अपनी समस्याओं से अवगत कराया। प्रदर्शन के दौरान रेहान खान, सुभाष नारायण, बृजपाल दिलशाद हुसैन व दर्पण आदि भारी संख्या में राशन डीलर मौजूद रहे