मुरादाबाद ;मण्डल प्रमुख डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा ने पीड़ितों के साथ डीआईजी को प्रार्थना पत्र देकर, थाना सिविल लाइन अंतर्गत विद्यानगर हरथला में स्थित अवैध एचएसबी मेडिकल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन पर कार्यवाही करने व ठगे गए छात्र-छात्राओं को पैसे वापस दिलाने की मांग की
पीड़ितों द्वारा दिए गए प्राथना पत्र में कहा गया कि उन्हें अवैध रूप से चल रहे एचएसबी मेडिकल आफ एजुकेशन इंस्टिट्यूट द्वारा बीबाईएनएस,डीबाईएनएस,बी-फार्मा,डी-फार्मा आदि की फर्जी डिग्री देदी गयी।प्राथना पत्र में आरोप लगया गया है कि डिग्री देने के नाम पर छात्रा रजिया से चार लाख रूपये,छात्र गुलबेज से दो लाख पचास हजार रूपये,छात्रा यासमीन से दो लाख रूपये, छात्र नाजिम से एक लाख नब्बे हजार रूपये,छात्र कुरबान अली से दो लाख दस हजार रूपये ठग लिऐ
इनके अतिरिक्त लगभग 15 वर्षो से कई हजार छात्र-छात्राओं को ठग कर कई करोड़ रूपये की अवैध संपत्ति भी अर्जित कर ली है।ज्ञात हो कि पिछले 4 दिसंबर को शिव सैनिकों ने जिलाधिकारी व एसएसपी कार्यालय पर धरना/प्रदर्शन करते हुए, एचएसबी मेडिकल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन के संचालक पर मुकद्दमा दर्ज करने व ठगे गए छात्र-छात्राओं का पैसा वापस दिलाने की मांग की थी। मगर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई तो आज डीआईजी को प्राथना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की यदि शीघ्र ही कार्यवाही नहीं हुई तो शिव सैनिक एसएसपी कार्यालय मुरादाबाद पर भूँख हड़ताल करेंगे।