समाजवादी पार्टी के लिए सिर्फ वोट बैंक है मुसलमान,
मुरादाबाद।लोकसभा 2024 के पहले चरण की वोटिंग 19 तारीख को होनी है। इससे पहले सभी राजनीतिक पार्टियों के बड़े-बड़े दिग्गज नेता मुरादाबाद में आकर जनसभा को संबोधित चुनावी वादे कर चुके हैं।उसी कड़ी में आज बसपा सुप्रीमो मायावती चुनावी जनसभा करने मुरादाबाद के लाइन पर रामलीला ग्राउंड में पहुंची।जहां बड़ी संख्या में लोग मायावती को सुनने पहुंचे। चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए। मायावती ने कहा कि मुसलमान को समाजवादी सिर्फ वोट बैंक ही मानती है। उनके विकास के लिए कुछ नहीं करती है। उन्होंने कहा कि मुरादाबाद एक मुस्लिम आबादी बाहुल्य क्षेत्र है। यहां पर समाजवादी पार्टी ने पहले मुस्लिम उम्मीदवार एसटी हसन को टिकट दिया और बाद में टिकट काटकर रुचि वीरा को अपना प्रत्याशी बनाया। मुस्लिम बाहुल्य आबादी में हिंदू को प्रत्याशी के तौर पर खड़ा करके समाजवादियों ने अपना चरित्र दिखा दिया है। वह मुसलमान को सिर्फ अपना वोट बैंक समझती है उन्होंने कहा कि प्रदेश में चार बार बहुजन समाज पार्टी की सरकार रही है हमने सर्व समाज के उत्थान के लिए किस प्रकार कार्य किया है यह सब जानते हैं।हमारे शासनकाल में कानून व्यवस्था चौक चौबंद थी। दलित और मुसलमान पर किसी प्रकार का अत्याचार नहीं होता था। लेकिन आज चुन चुन कर दलित और मुसलमान को निशाना बनाया जा रहा है।
उन्होंने कहां की भारतीय जनता पार्टी देश में सांप्रदायिकता को बढ़ावा दे रही है। जाति और धर्म के नाम पर समाज को बांटा जा रहा है। देश अब सुरक्षित नहीं है। देश में असंतोष की भावना फैल रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी जो लोगों को मुफ्त राशन बांट रही है।वह उन पर कोई एहसान नहीं कर रही है। यह पैसा आप लोगों का ही है। उन्होंने लोगों से अपील करी कि उनके प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जीत दिलवाएं, ताकि बहुजन समाज पार्टी केंद्र में भी अपनी सरकार बना सके उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी पर निशान साधते हुए कहा कि यह दोनों ही पार्टिया पूंजी पतियों के हाथ की कठपुतली हैं। वास्तविक सत्ता पूंजीपति ही चलते हैं। यदि केंद्र में उनकी सरकार आती है। तो वह सर्व समाज के लिए कार्य करेंगे, विकास को गति दी जाएगी और आपसी प्रेम और भाईचारे को बढ़ावा देकर भाईचारा पुनः स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि बसपा की सरकार केंद्र में बनती है। तो हम लोगों को बेरोजगारी भत्ता देने की बजाय रोजगार देने का काम करेंगे। उन्होंने लोगों से कहा कि मीडिया के एग्जिट पोल और सर्वे पर ना जाएं,क्योंकि लोग बीजेपी से तंग आ चुके हैं। और केंद्र में एक शक्तिशाली और ईमानदार सरकार को देखना चाहते हैं। भाजपा शाम दाम दंड भेद सभी प्रकार की नीतियों को अपना रही है। वह किसी भी कीमत पर सत्ता में आना चाहती है। लेकिन इस बार लोगों में बीजेपी के प्रति भारी गुस्सा है। अब लोग बदलाव लाने जा रहे हैं। मुरादाबाद मैं रामलीला ग्राउंड में हुई इस चुनावी जनसभा में भारी संख्या में लोग पहुंचे। लोगों की भीड़ देखकर यह सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।की बसपा इस चुनावी मुकाबले को त्रिकोणीय भी कर सकती है। इसका एक कारण यह भी है की दलित समाज का वोट तो उन्हें आसानी से मिल ही जाता है। वही यदि मुस्लिम वोट उनके खाते में आ गया तो मुकाबला रोचक भी हो सकता है। और काफी हद तक सीट जीतने की संभावना भी बन सकती है।