मुरादाबाद . कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगाकर इतिहास रच दिया है. केकेआर ने दुबई में आईपीएल ऑक्शन में मिचेल स्टार्क पर 24.75 करोड़ रुपए की बोली लगाई. इसके साथ ही मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. मिचेल स्टार्क पर इतनी बड़ी बोली लगाने को कई क्रिकेटप्रेमी सही नहीं मान रहे हैं. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने तो यह भी कॉमेंट किया कि कोलकाता नाइटराइडर्स को यह फैसला भारी पड़ सकता है.
कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम आईपीएल ऑक्शन 2024 में 32.70 करोड़ रुपए के पर्स के साथ उतरी. केकेआर ने नीलामी से पहले अपनी टीम में 13 खिलाड़ी रीटेन किए थे. यानी कोलकाता को ऑक्शन के जरिए 32.70 करोड़ रुपए में कम से कम 5 खिलाड़ी अपनी टीम में शामिल करने थे. कोलकाता नाइटराइडर्स ने इसमें से 24.75 करोड़ रुपए यानी अपने पर्स का 75% से ज्यादा पैसा मिचेल स्टार्क पर खर्च कर दिया.
मिचेल स्टार्क के लिए कोलकाता नाइटरराइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला. साफ था कि सिर्फ केकेआर ही नहीं, बल्कि गुजरात टाइटंस भी इस खिलाड़ी को अपने साथ लाने को बेताब था. लेकिन 24.50 करोड़ की बोली लगाने के बाद गुजरात की फ्रेंचाइजी पीछे हट गई.
कोलकाता नाइटराइडर्स ने 24.75 करोड़ की बोली लगाकर ऑस्ट्रेलियन पेसर को अपनी टीम में शामिल किया. कई यूजर्स केकेआर के सौदे को जरूरत से ज्यादा महंगा बता रहे हैं.