वाल्मीकि समाज पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर राष्ट्रीय दलित पिछड़ा वर्ग भारत ने किया प्रदर्शन
राष्ट्रीय दलित पिछड़ा वर्ग के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष रोहित वाल्मीकि के नेतृत्व में जिला मुख्यालय मुरादाबाद पर धरना प्रदर्शन करते हुए वाल्मीकि समाज पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर ज्ञापन सोपा।
ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि,जिला संभल में खादरबाद काली मंदिर के पुजारी द्वारा वाल्मीकि समाज का उत्पीड़न किया गया। ज्ञापन में मंदिर के पुजारी पर आरोप लगाया है, कि एक वाल्मीकि परिवार को मंदिर परिसर में पूजा अर्चना करने से रोका गया। और पंडित द्वारा अभद्र व्यवहार करते हुए जातीय सूचक शब्दों का प्रयोग किया गया। ज्ञापन में कहा गया कि जिला बरेली निवासी विशाल भारती अपने परिवार के साथ ग्राम खादरबाद जिला संभल में स्थित काली माता के मंदिर गए थे।जहां मंदिर के पुजारी द्वारा मंदिर परिसर में घुसने से रोका गया, और जाती पता लगने पर अभद्र व्यवहार किया। वाल्मीकि परिवार द्वारा विरोध करने पर मंदिर के पुजारी द्वारा मारपीट ओर धक्का मुखी शुरू कर दी गई। बाल्मिक परिवार का कहना है कि पूरी घटना को मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया गया है अतः ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रीय दलित पिछड़ा वर्ग भारत यह मांग करता है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ।अगर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो राष्ट्रीय दलित पिछड़ा वर्ग भारत पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करेगी।जिसकी जिम्मेदारी पूर्णता शासन प्रशासन की होगी ।ज्ञापन देने वालों में आकाश,अनिल जॉनी रामअवतार राणा, संजय कुमार,अनिल कुमार, राजू आदि लोग मौजूद रहे।