हुई महंगी बहुत ही शराब थोड़ी-थोड़ी पिया करो,चांदी जैसा रंग है तेरा सोने जैसे बाल एक तू ही धनवान है गोरी बाकी सब कंगाल,चिट्ठी आई है आई है चिट्ठी आई है इन जैसी कई मशहूर गजलों से लोगों को अपना दीवाना बनाने वाले गायक पंकज उधास का लंबी बीमारी के चलते 72 साल की उम्र में निधन हो गया। यह खबर जब गायक पंकज उधास के चाहने वालों में फैली तो जैसे मायूसी सी छा गई यह खबर कई लोगों के लिए सदमे की तरह आई।
पंकज उदास पिछले काफी समय से मुंबई के ब्रीच क्रिएन्डी अस्पताल में भर्ती थे जहां सोमवार की सुबह उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली फिलहाल उनका पार्थिव शरीर अस्पताल में ही है।उनके भाइयों को इंतजार किया जा रहा है पंकज उधास का अंतिम संस्कार मंगल को किया जाएगा।
आपको बता दें कि पंकज उधास का जन्म 17 मई 1951 को गुजरात के जेतपुर में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1980 में एक ग़ज़ल एल्बम जारी करके की थी। जल्द ही वह भारत में गजल संगीत की दुनिया में छा गए