नया साल शुरू होने में महज कुछ दिन बाकी हैं. 1 जनवरी 2024 को दुनिया नए साल का जश्न मनाएगी. नया साल लोगों की जिंदगी में नई उम्मीदें और नई किरण लेकर आता है. हर कोई यह उम्मीद करता है कि नई साल उनके लिए खुशियां लेकर आएगा और उनकी परेशानियों दूर हो जाएंगी. इसी उम्मीद के साथ हम सबका नया साल शुरू होता है. ज्योतिष शास्त्र के जानकारों की मानें तो नए साल के पहले दिन कुछ उपाय किए जाएं, तो लोगों की जिंदगी खुशहाल हो सकती है और उनकी आर्थिक परेशानियां दूर हो सकती हैं.
ज्योतिषी की मानें तो साल 2024 के पहले दिन सोमवार का दिन है और यह दिन महादेव यानी भगवान शिव को समर्पित होता है. सोमवार को ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान-ध्यान करने के बाद भगवान शिव की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा की जाए, तो लोगों की जिंदगी से कष्ट और संकट दूर हो सकते हैं. इस दिन गंगाजल में काले तिल डालकर भगवान शिव का अभिषेक करना चाहिए. ऐसा करने से किस्मत बदल सकती है.
हाइलाइट्स