मुरादाबाद ;बीसीसीआई ने भारत के 7 खिलाड़ियों के गेंदबाजी एक्शन को संदिग्ध बताया और उनके नाम भी जारी किए हैं। जबकि दो गेंदबाजों पर प्रतिबंध भी लगा दिया गया है। प्रतिबंधित लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला नाम बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चेतन साकरिया का हो सकता है ।
बीसीसीआई ने भारत के 7 खिलाड़ियों के गेंदबाजी एक्शन को संदिग्ध बताते हुए उनके नाम जारी किए हैं। इतना ही नहीं दो गेंदबाजों पर प्रतिबंध भी लगा दिया है। प्रतिबंधित किए गए खिलाड़ियों लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला नाम बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चेतन साकरिया का है। सकारिया सौराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल भी खेल चुके हैं। इसके साथ ही वह भारत के लिए वनडे और टी20 भी खेल चुके हैं। फिलहाल बीसीसीआई ने उन पर बैन नहीं लगाया है। हालांकि इसकी जानकारी बीसीसीआई ने आईपीएल फ्रेंचाइजी को दे दी है। ऐसे में वह आईपीएल 2024 के ऑक्शन में अनसॉल्ड रह सकते हैं।