
मुरादाबाद।मुरादाबाद जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आज सपाइयों मे हर्षोउल्लास एवं उत्साह नजर आया और अवसर था पूर्व मंत्री आजम खान की सीतापुर जेल से रिहाई पर मिष्ठान वितरण के साथ – साथ समाजवादी पार्टी जिंदाबाद, अखिलेश यादव जिंदाबाद, आजम खान जिंदाबाद की जोरदार नारेबाजी के बीच मिठाई वितरण इससे पूर्व जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने पार्टी जनों को सम्बोधित करते हुए कहा आज़म ख़ान की रिहाई उनके और उनके परिवार और हम सब के साथ-साथ, उन सब लोगों के लिए राहत और ख़ुशी की बात है जो ‘इंसाफ़’ में ऐतबार करते हैं। न्याय में विश्वास को बनाए रखने के लिए अदालत का दिल से शुक्रिया।
सपाइयों ने बनाई दिवाली से पहले दिवाली

आज फ़र्ज़ी मुकदमे करने वालों को भी ये सबक मिल गया है कि हर ‘झूठ’ की एक मियाद होती है और हर ‘साज़िश’ की भी। जो लोग सामाजिक सौहार्द के प्रतीक होते हैं, भाजपा को वो कभी अच्छे नहीं लगते हैं।

आज़म ख़ान एक बार फिर से हर उपेक्षित, पीड़ित, दुखी, अपमानित के साथ खड़े होकर, भाजपाइयों और उनके संगी-साथियों के द्वारा किये जा रहे जनता के दमन के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाएंगे और हमेशा की तरह देश-प्रदेश की भावनात्मक एकता के प्रतीक बनकर, समाजवादी मूल्यों और सिद्धांतों के साथ, सामाजिक न्याय के संघर्ष की राह पर आगे बढ़ते जाएंगे! इंसाफ़ ज़िंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा।
जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव, पूर्व विधानसभा सभा प्रत्याशी लाखन सिंह सैनी, फुरकान अली, वेदप्रकाश सैनी, वसीम कुरैशी,प्रेम बाबू बाल्मीकि,धर्मेन्द्र यादव,वासु गुप्ता अष्कार पाशा, प्रदीप यादव, सुनीता सिंह,विजयवीर सिंह यादव,केदार सिंह, वीरेंद्र सिंह,जिगरी मलिक, एम. पी. सिंह, तहजीब आलम,दिलप्रीत सिंह, अशोक सैनी, नन्हें सिंह, श्याम यादव, शंकरलाल सैनी,पवन चौधरी,जिगरी मलिक, भूरे कुरैशी, तारिक बॉबी, सौरभ रत्नाकर, मीनू रत्नाकर, एस. पी सिंह, नौशाद पाशा, जुनैद अशरफी, सर्वेश प्रजापति, जाकिर,कादिर पाशा विक्की सिंह, आदि प्रमुख थे।