कार्यालय नागरिक सुरक्षा के आदेशानुसार जश्ने मिलादुन्नबी के अवसर पर कोठीवाल नगर पोस्ट के वार्डन की ड्यूटी थाना कोतवाली टाउन हॉल से लेकर चौमुखा पुल तक लगाई गई।। जश्ने मिलादुन्नबी के निकलने वाले जुलूस में शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में पुलिस प्रशासन का सहयोग कोठीवाल नगर पोस्ट द्वारा किया गया। कोठीवाल नगर के वार्डन अपने ठीक समय शाम 5:30 पर टाउन हॉल पर पहुंचकर ड्यूटी देकर अपने कर्तव्यों का निर्वाह किया। कोठीवाल नगर सिविल डिफेंस पोस्ट का नेतृत्व पोस्ट वार्डन एडवोकेट विपुल अग्रवाल एवं डिप्टी पोस्ट वार्डन नदीम प्रधान व आरक्षित पोस्ट वार्डन शाकिर हुसैन ने संयुक्त रूप से किया।
मुख्य रूप से कोठीवाल नगर पोस्ट से राजीव गुप्ता सेक्टर वार्डन, नितिन जैन सेक्टर वार्डन, सरदार हरप्रीत सिंह सेक्टर वार्डन, निर्मल रोहिल्ला सेक्टर वार्डन, एवं अन्य पोस्ट के वॉलिंटियर्स (वार्डन) ने भी बढ़ चढ़कर ड्यूटी देकर अपने कर्तव्यों का निर्वाह किया।।
हमें ड्यूटी के दौरान सिविल डिफेंस के सहायक डिप्टी कंट्रोलर सतीश का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
मिलादुन्नबी के अवसर पर कोठीवाल नगर पोस्ट के वार्डन की ड्यूटी डटे रहे
Previous Article15 दिन के शिशु को मेनिंगो माइलोकोले सर्जरी से मिली नई जिंदगी