मुरादाबाद।भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉक्टर सैयद जफर इस्लाम सेटिंन केडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड द्वारा महिला स्वयंसेवी समूह के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया एवं महिला स्वयंसेबी समूह को सम्मानित भी किया आज रेड कारपेट बैंकेट हॉल में सेटिंन क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड द्वारा समस्त महिला समूह को सेटिंग क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड के प्रति उनकी सहभागिता को लेकर राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम ने समूह के प्रति केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर कार्यक्रम की शुरुआत की
तथा केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही महिलाओं एवं समूह की योजनाओं को तथा उनसे मिलने लाभ को प्रत्येक महिला को समझाया तथा उनसे आग्रह किया कि आगे बढ़ चढ़कर इन समूह में अपना नाम अंकित करवाइए और समूह के प्रति कार्य करने की योजना को तैयार करते रहिए केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार हमेशा महिला को सम्मान देती है और महिला के प्रति सजग भी है केंद्र सरकार की उज्जवला योजना और तीन तलाक की सफलता के प्रति महिलाओं के रुझान को भी अग्रेषित किया।